नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया और लिखा कि “सरकार है या फिर पुरानी हिंदी फ़िल्म का लालची साहूकार”? उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार जनता को लोन लेने के लिए बोल रही है। और दूसरी तरफ उनसे टैक्स वसूल कर मोटी कमाई करने में लगी हुई है।
मीडिया को भी शेयर किया रिपोर्ट
इसके साथ ही उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को भी शेयर किया। जिसमे पेट्रोल-डीजल पर 88 फीसदी की एक्साइज ड्यूटी में हुऐ इजाफे का हवाला दिया गया। बता दें कि बीते एक साल में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.98 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 32.9 रुपये लीटर हो गई है।
दुगनी हो गई डीजल पर भी एक्साइज ड्यूटी
इसी तरह डीजल पर भी एक्साइज ड्यूटी बढ़कर दुगनी हो गई है। 15.83 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 31.8 रुपये लीटर पहुँचगयी । लोकसभा में सोमवार को पेट्रोल एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस इजाफे की वजह से ईंधन पर टैक्स कलेक्शन बढ़कर 3.35 लाख करोड़ रुपये हो गया।