नई दिल्ली। राहुल के फेसबुक अकाउंट पर करीब चालीस लाख लोग जुड़े हुए हैं। जबकि इंस्टाग्राम पर 16 लाख लोग उनको फॉलो करते हैं। हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर से दूरी बना ली हैं। बता दे, कि दिल्ली में नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में बच्ची की मां को गले लगाए हुए फोटो साझा करने के बाद ट्विटर ने 6 अगस्त को राहुल गांधी का अकाउंट लॉक कर दिया था। राहुल ने 13 अगस्त को एक वीडियो जारी कर ट्विटर इंडिया की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने लोकतंत्र पर हमला किया था।
अन्य कांग्रेस नेताओं के हुए थे ट्विटर अकाउंट लॉक
बता दे, कि राहुल गांधी के सवाल उठने के बाद ही उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के भी ट्विटर अकाउंट बंद हो गए थे। जो कि राहुल गांधी के अकाउंट अनलॉक होने के बाद उनके बाकी के कार्यकर्ताओं के भी अकाउंट अनलॉक हो गए।
राहुल गाँधी ने विपक्षीय पार्टी पर लगाया आरोप
उन्होने कहा कि ट्विटर द्वारा मेरा अकाउंट एकपक्षीय ब्लॉक करना हमारे लोकतंत्र पर हमला है। मेरे विचार से मेरे 20 करोड़ अनुयायियों की पहुँच को नकार कर, ट्विटर भारत में लोकतंत्र का गला घोंटने के लिए सरकार के साथ काम कर रहा है । इस कार्रवाई से पता चलता है कि ट्विटर एक तटस्थ उद्देश्यपूर्ण मंच नहीं है। यह एक पक्षपाती मंच है।