नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने और अपनी पार्टी के अन्य सदस्यों के ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने को लेकर ट्विटर पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि यह लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे पर हमला है। राहुल गांधी ने यूट्यूब पर ‘ट्विटर का खतरनाक खेल’ नाम का वीडियो में बताया कि कैसे ट्विटर राजनीति के बीच हस्तक्षेप कर रहा है। राहुल ने कहा कि यह सिर्फ मेरी ही आवाज को बंद करने की बात नहीं है बल्कि लाखों करोड़ों लोगों को चुप करने का मामला है। राहुल गांधी ने मेरे ट्विटर अकाउंट को बंद कर के एक कंपनी ने राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दिया है। कारोबार करने वाली एक कंपनी राजनीति को तय कर रही है।
देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला
राहुल ने कहा, “मेरे ट्विटर एकाउंट को बंद करके वे हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं। एक कंपनी हमारी राजनीति को परिभाषित करने के लिए अपना व्यवसाय कर रही है और एक राजनेता के रूप में मुझे यह पसंद नहीं है।” उन्होंने कहा, “यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है।” राहुल ने कहा, “भारतीयों के रूप में हमें यह सवाल पूछना है – क्या हम कंपनियों को यह अनुमति देने जा रहे हैं कि वह सिर्फ भारत सरकार के लिए हमारी राजनीति को हमारे लिए परिभाषित करे? क्या आगे आने वाले समय में यही होने वाला है? या हम खुद अपनी राजनीति को परिभाषित करेंगे?”
‘ट्विटर नियमों का उल्लंघन’ करने पर अकाउंट लॉक
दरअसल दिल्ली में 9 वर्षीय दलित बच्ची के कथित रेप के बाद हत्या के मामले में राहुल गांधी की उस लड़की के परिवार से बात करते हुए राहुल की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की जिसके बाद से राहुल और साथ ही कई और कांग्रेसी नेताओं के अकाउंट को लॉक कर दिया गया। ट्विटर का कहना है कि “ट्विटर नियमों का उल्लंघन” किया था जिसमें अन्य लोगों की निजी जानकारी को उनकी सहमति के बिना प्रकाशित करने या पोस्ट करने पर रोक है।