बिग बॉस में राहुल की वापसी
शो के अपकमिंग प्रोमो में राहुल वैद्य की एंट्री दिखाई गई है. लेकिन बिग बॉस के घर के अंदर आना राहुल के लिए इतना आसान नहीं होगा. अंदर आने से पहले राहुल को सलमान खान के तीखे सवालों का सामना करना होगा. प्रोमो में राहुल, कटघरे में खड़े नजर आ रहे हैं. उनसे सलमान कुछ सवाल करते हैं जिनके जवाब इतने आसान नहीं हैं.
आपको अपने आउट होने का डर था इसलिए आपने होमसिक होने का ढ़ोंग किया. राहुल कहते हैं- मुझे मेरे मां-पापा का हाथ थामना था. इसपर सलमान कहते हैं- आप ही नहीं सभी अपने परिवार के करीब हैं. ये सब कंटेस्टेंट्स डटे रहे, आपकी तरह भागे नहीं.
राहुल भी जवाब में कहते हैं कि उनके घर से क्विट कर जाने को भागना ना कहा जाए. सलमान ने राहुल से यह भी कहा कि उन्होंने शो छोड़कर ये साबित कर दिया है कि वे मेंटली वीक हैं.
सलमान के इन सवालों का राहुल क्या जवाब देते हैं यह तो रविवार को पता चलेगा. वैसे राहुल के आने से उनके फैंस बेहद खुश हैं. जब राहुल के एविक्शन की खबर चली थी तो फैंस ने गुस्सा जताया था.
हालांकि बाद में शो ऑन-एयर होने के बाद यह पता चला कि राहुल ने खुद ही शो क्विट कर दिया था. राहुल ने बिग बॉस 14 में अच्छा गेम परफॉर्म किया था, अब उनके दोबारा आने से वे और क्या कमाल करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.