रेल लाइन पर पुल निर्माण की मांग को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

अछनेरा। गांव नागर में चकरोड़ संख्या-24 पर निर्माणाधीन कीठम–भांडई बाईपास रेल लाइन से मार्ग बंद किए जाने के विरोध में किसानों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। यह धरना अचल सिंह भगत के अड्डे पर आरंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान शामिल हुए।

किसानों का कहना है कि रेल लाइन निर्माण के कारण चकरोड़ बंद होने से आवागमन पूरी तरह ठप हो जाएगा, जिससे खेती-बाड़ी और दैनिक कार्यों में भारी दिक्कतें होंगी। किसानों ने साफ चेतावनी दी कि जब तक पुल निर्माण की मांग पूरी नहीं होती, धरना जारी रहेगा।

धरने का नेतृत्व किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह और धीरज सिकरवार ने किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की उदासीनता और किसानों की समस्याओं की अनदेखी के चलते अब ग्रामीणों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।

धरने के दौरान चौकी प्रभारी कुकथला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे और स्थिति पर नजर बनाए रखी।
धरने में दाताराम लोधी, सोनू चौधरी, बाबूलाल वाल्मीकि, मुकेश सविता, सूरज चौधरी, बलबीर सिंह, सुखपाल सिंह, अचल सिंह, दीवान सिंह, दर्याब सिंह, गोविंद सिंह, राहुल चौधरी, प्रीतम सिंह, मेंबर सिंह, चंद्रवीर, सचिन सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।