“रेलवे की जमीन पर मौत का गड्ढा, दो मासूम निगल गया”

“रेलवे की अनदेखी ने छीनी दो मासूम जिंदगियाँ”

नगर पंचायत रूपईडीहा के वार्ड नंबर 10 रामजानकी नगर में रेलवे की लापरवाही ने दो मासूम बच्चियों की जिंदगी छीन ली। रेलवे निर्माण कार्य के दौरान खोदे गए गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भरने से हुए हादसे में दो बच्चियां नैना (8) पुत्री यदुनंदन सोनी और वैष्णवी (12) पुत्री बब्लू कसौंधन की डूबकर मौत हो गई।

खेलते-खेलते गड्ढे में समा गईं मासूम जिंदगियां
घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब दोनों बच्चियां रेलवे ग्राउंड के पास खेल रही थीं। खेलते-खेलते वे पास के गड्ढे तक पहुंच गईं, जहां बारिश का पानी भरा था। पैर फिसलने से दोनों उसी गड्ढे में गिर गईं। जब तक आसपास के लोग उन्हें निकाल पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

“रेलवे की बेरुखी से डूब गई दो नन्हीं खुशियाँ”

गरीब परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
दोनों मृत बच्चियों के पिता करीब 10 दिन पहले ही रोजगार के सिलसिले में पुणे चले गए थे। घर में केवल मां और परिवार की महिलाएं ही थीं। दोनों परिवार बेहद गरीब हैं और दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं।

प्रशासन पहुंचा मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही लेखपाल करूणेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।

सवालों के घेरे में रेलवे विभाग
रेलवे निर्माण कार्य के दौरान कई गहरे गड्ढे खोदे गए थे, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए। न तो गड्ढों को भरा गया, न ही उनके चारों ओर कोई चेतावनी बोर्ड या घेरा लगाया गया। यह हादसा रेलवे की सीधी लापरवाही का परिणाम है।