
रिपोर्ट: बोबी ठाकुर | लोकेशन: कासगंज
कासगंज। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक 20 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम विनोद (20 वर्ष) पुत्र श्री कृष्ण है, जो ग्राम एंठपुरा, कोतवाली कासगंज का निवासी था। परिजनों ने बताया कि विनोद रविवार दोपहर करीब 2 बजे घर से किसी काम के सिलसिले में पड़ोसी की मोटरसाइकिल लेकर निकला था।
शाम करीब 3 बजे पिता ने फोन किया तो विनोद ने बताया कि वह मिरहची इलाके में है। देर रात तक घर न लौटने पर पड़ोसी ने फोन किया, तो विनोद ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और जिनसे टक्कर हुई, उन्होंने उसके साथ मारपीट की है। उसने यह भी कहा कि वह पैदल ही घर लौट रहा है।
हालांकि, सोमवार सुबह उसका शव आवास विकास कॉलोनी के पास रेलवे पटरी के समीप पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने कहा कि विनोद की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है, क्योंकि विनोद तीन बहनों में इकलौता भाई था।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।