नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने होली पर लोगों की सुविधा के लिए होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। रेलवे के इस फैसले से लोगों को होली में घर जाने के लिए भीड़भाड़ या टिकट नहीं मिलने की समस्या से निजात मिलेगा।
इन स्टेशन से मिलेंगी ट्रेन
रेल मंत्रालय के अनुसार “रेलवे की तरफ से यह स्पेशल ट्रेने आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से संचालित की जा रही हैं। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार इन ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं। रेलवे की तरफ से संचालित की जा रही ट्रेनों में सेकेंड क्लास, स्लीपर, एसी फर्स्ट टीयर, एसी सेकंड टीयर व एसी थ्री टियर की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है”।
वाराणसी के लिए तीन दिन चलेगी ट्रेन
रेलवे ने आनंद विहार से वाराणसी के लिए ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। आनंद विहार से शाम 6.15 बजे यह हर बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को चलेगी। वहीं वाराणसी से यह हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को शाम 7.30 बजे चलेगी।
केरल के लिए भी मिलेगी ट्रेन
रेलवे की तरफ से तिरुवनंतपुरम के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को शाम 5 बजे सप्ताह में एक दिन चलेगी। ट्रेन मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, मडगांव, एरणाकुलम, कोल्लम होते हुए तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी।यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रात 11.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.10 बजे हजूर साहिब नान्देड पहुंचेगी।
वैष्णो देवी श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने त्यौहार के मौके पर वैष्णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं का भी खास ध्यान रखा है। नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के बीच 21 तारीख से लेकर 31 मार्च तक रोजाना स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 8.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.55 बजे कटरा पहुंचेगी। वाराणसी से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन भी सप्ताह में एक दिन चलेगी।
लखनऊ के लिए एसी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने लखनऊ के लिए हजरत निजामुद्दीन से लखनऊ के लिए एसी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर रुकेगी। जो हजरत निजामुद्दीन से 22 मार्च व 29 मार्च को चलेगी। वहीं लखनऊ से यह 25 मार्च व 1 अप्रैल को चलेगी।
नई दिल्ली से बरौनी के लिए ट्रेन
नई दिल्ली से बरौनी के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन जाएगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर , सीवान, छपरा और हाजीपुर स्टेशन होकर जाएगी।