नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह की शुरुआत में ही कभी काले बादल छाए रहे तो कभी धूप तो कई जगहों पर बारिश देखी गई। आज सुबह से कई इलाकों में हल्की बारिश हुई तो कई इलाकों में सुबह करीब 7:30 बजे के बाद काले बादल छाए रहे। लगभग यही सिलसिला करीब एक घंटे तक चलता रहा और कुछ ही देर बाद कई जगहों पर धूप निकल गई, और फिर बारिश ने अपनी दस्तक दी। बारिश का लुका-छिपी का खेल खेलती नजर आई। कुछ घंटे की भारी बारिश के बाद मौसम सामान्य हो गया।
मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
दिल्ली NCR के कुछ इलाकों में सुबह से मौसम के हालात काफी बदलते दिखे। तो वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक एक बार फिर बारिश की आशंका जताई है। आज मौसम के सुबह से ही सुहावना और ठंडा रहने की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट आई है। साथ ही मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी बारिश की आशंका जताई है। साथ ही कुछ इलाकों पर जैसे दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, औरंगाबाद, नोएडा, पलवल (हरियाणा) के अलग-अलग स्थानों के और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तेज़ की बारिश का अनुमान लगाया गया है।