Weather Update: उत्तराखंड और हिमाचल में आसमान से आफत बरस रही है। चमोली जिले के नंदानगर में बादल फटने से कई घर मलबे में दब गए, 7 लोग अब भी लापता हैं। मसूरी में 2500 पर्यटक पिछले तीन दिनों से फंसे हुए हैं। जबकि हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक 419 लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए हाई अलर्ट जारी किया है।
Weather Update: उत्तराखंड-हिमाचल में तबाही
हमारी यह खास रिपोर्ट आपको दिखाएगी , तबाही के ताजा हालात, लोगों की मुश्किलें और आने वाले दिनों में बढ़ते खतरे। चमोली जिले के नंदानगर घाट में 17 सितंबर की रात बादल फटने से 6 मकान पूरी तरह तबाह हो गए। अब तक 7 लोग लापता हैं, जबकि दो लोगों को रेस्क्यू किया गया है। मौके पर मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तैनात हैं। देहरादून-मसूरी का 35 किलोमीटर लंबा रास्ता कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। मसूरी में करीब 2500 पर्यटक फंसे हैं। प्रशासन सड़क बहाल करने में जुटा है।
हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 419 लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों परिवार बेघर हो गए हैं। राहत-बचाव दल लगातार काम कर रहे हैं। इस साल मानसून ने देश में सामान्य से 8% ज्यादा बारिश दी है। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से मानसून विदाई ले चुका है, लेकिन जाते-जाते भी सात राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।25-26 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने जा रहा है, जिससे पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश होगी।
चमोली और आसपास के गांवों में लोग अब भी डर के साए में जी रहे हैं। कई परिवार अस्थायी राहत शिविरों में रह रहे हैं।उत्तराखंड और हिमाचल सरकार ने NDRF, SDRF और स्थानीय पुलिस की मदद से राहत कार्य तेज कर दिए हैं। मेडिकल और खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है,… IMD और ग्लोबल फोरकास्ट सिस्टम के मुताबिक 25-26 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक बड़ा लो प्रेशर एरिया बनने जा रहा है।
इसका असर पूर्वी और मध्य भारत पर पड़ेगा। मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है। उत्तराखंड और हिमाचल में राहत-बचाव का काम लगातार जारी है। लेकिन प्रकृति का मिजाज अब भी बिगड़ा हुआ है। ऐसे में ज़रूरी है कि लोग प्रशासन की चेतावनियों को गंभीरता से लें, सुरक्षित जगहों पर रहें और अलर्ट रहें। आने वाले दिनों में चुनौती और बड़ी हो सकती है।
- घर और वाहन से कफ सिरप व पेन किलर की बड़ी खेप बरामद, औषधि विभाग ने किया छापेमारी
- शिक्षिका ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम से की शिकायत
- कल्पना साड़ी सेंटर के छोटे भाई नीरज जैन ने की आत्महत्या
- देवा मेला से लौट रहे ऑटो को कार ने मारी टक्कर, चालक की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
- संकटा देवी से लालपुर बैरियर तक 3.65 किमी लंबा फोरलेन मार्ग बनेगा, कृष्णा टॉकीज क्रॉसिंग पर आरओबी