जिम्मेदारों की चुप्पी से उपकेंद्र बना झील, उपभोक्ता परेशान

अमर भारती ब्यूरो
रिपोर्टर गंगेश पाण्डेय
सलेमपुर, देवरिया। महत् आधे घंटे की बारिश से ही उपकेंद्र के बाहर नदी जैसे हालात हो जाते है जिससे स्थानीय उपभोक्ताओं और कर्मचारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके लिए वर्ष 2024 में एसडीओ आलोक कुमार ने एक शिकायती पत्र भी उस समय के वर्तमान एसडीएम को लिखा था लेकिन आज भी उपकेंद्र के बाहर की स्थिति जस की तस पड़ी है। विद्युत वितरण केंद्र 33/11 पर दो अलग-अलग स्टेशन हैं, जिसमें एक ग्रामीण क्षेत्रों के लिए और दूसरा शहरी क्षेत्रों के लिए स्थित है और उसके साथ ही उपखंड अधिकारी का कार्यालय है।

बारिश के समय मुख्य सड़क से प्रवेश करते ही दोनों उपकेंद्रों और एसडीओ कार्यालय के बाहर पानी का जमावड़ा लग जाता है जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहता है। बिजली बिल जमा करने या किसी अन्य शिकायत को लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, इसमें उनको पानी के रास्ते होकर जाने को मजबूर रहना पड़ता है।

वर्ष 2024 के दिसंबर माह में एसडीओ आलोक कुमार ने इस समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी से शिकायत की थी, जिसमें एसडीएम के द्वारा उस समय पर तैनात अधिशासी अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आज छह महीने बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं नजर आई और मात्र आधे घंटे की बारिश उपकेंद्र को छोटी गंडक नदी जैसी तस्वीर में तब्दील कर देती है।