उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता के लिए अलग कानून, अलग गाइडलाइन और बीजेपी के नेता के लिए अलग गाइडलाइन, इस प्रकार के फैसले से साफ है. सत्तापक्ष के इशारे पर प्रशासन काम कर रही है.
रांची. झारखंड में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने सत्तापक्ष पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा है.
वहां पहुंचकर बीजेपी दल ने राज्यपाल से यह गुहार लगाई है कि लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका है. सत्तापक्ष लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता के लिए अलग कानून, अलग गाइडलाइन और बीजेपी के नेता के लिए अलग गाइडलाइन, इस प्रकार के फैसले से साफ है. सत्तापक्ष के इशारे पर प्रशासन काम कर रही है.
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा. इस दौरान उन्होंने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की राज्यपाल से गुहार भी लगाई.
राजस्थान में बिजली कंपनियों की मनमर्जी उपभोक्ताओं पर भारी! लाखों लोग परेशान
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बाबूलाल मरांडी नेताप्रतिपक्ष की सभी अहर्ताएं पूरी करते हैं, लेकिन साजिशन उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनने से रोका जा रहा है. सत्तापक्ष विपक्षविहीन राजनीति करना चाहती है. साथ में प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा और आदित्य साहू भी राजभवन पहुंचे हैं.
MP के शिवपुरी में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई
इस पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि वो वापस चले गए. डीसी ने उनको परमिशन दिया था. फिर परमिशन कैंसिल हुआ तो वे चले गए. बीजेपी तो शिकायत करेगी ही, हम विपक्ष में थे तो हम भी शिकायतें किया करते थे.