राज कुंद्रा को कोर्ट से मिली राहत की सांस
नई दिल्ली। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सोमवार को कोर्ट से जमानत मिल गई है। अश्लील फिल्म के आरोप में राज कुंद्रा से 19 जुलाई को पूछताछ की गई थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हाल ही में मुंबई पुलिस ने करीब 1500 पन्नों की चार्जशीट भी दाखिल थी। लेकिन अब आखिरकार राज कुंद्रा ने राहत की सांस ली है।
50 हजार मुचलके पर मिली जमानत
आपको बता दें कि राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वह जेल में बंद थे और लगातार कोर्ट से जमानत की गुहार लगा रहे थे। ऐसे में आज एक लंबे वक्त के बाद उनको जमानत दी गई है. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर राज कुंद्रा को जमानत दी।
शर्लिन चोपड़ा ने लगाए थे आरोप
शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाए थे। शर्लिन ने आरोपों में कहा कि- राज कुंद्रा ने ही उन्हें एडल्ट फिल्मों के बिजनेस में धकेला है। राज ने उन्हें एडल्ट कंटेंट में काम करने को कहा था। पहले एक रोल ऑफर किया गया फिर बाद में एडल्ट कंटेंट बनाने को कहा। राज ने उन्हें अपने हॉटशॉट एप के लिए शूट करने के लिए कहा था। हालांकि इसके लिए शर्लिन चोपड़ा ने मना कर दिया था।