जलभराव से निजात दिलाने को विवाह भवन परिसर का हुआ उच्चीकरण

राजापाकड़/कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत राजापाकड़ के गोपलापट्टी टोला स्थित विवाह भवन और सामुदायिक शौचालय परिसर में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या से अब निजात मिल गई है। प्रशासन ने लगभग दो सौ ट्राली मिट्टी डालकर परिसर का उच्चीकरण कराया, जिससे बरसात में होने वाली परेशानी खत्म हो गई।

गौरतलब है कि नवनिर्मित नाली ऊंची होने के कारण हल्की बारिश में ही पूरा परिसर पानी में डूब जाता था। तीन अगस्त को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर समस्या उठाई थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। एडीओ पंचायत मनोरंजन लाल श्रीवास्तव ने जेई सुरेश गुप्ता, सचिव रेखा सिंह और प्रधान प्रियंका शर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

ग्रामीणों ने राहत जताते हुए कहा कि जलभराव से दुर्गंध और कीचड़ के कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा था और लोग खुले में शौच को मजबूर हो रहे थे। अब समस्या दूर होने से सभी ने प्रशासन का आभार जताया।