डॉ. राजेंद्र प्रसाद दुबे की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व सेवा कार्यक्रम संपन्न

रामनगर (बाराबंकी)। विश्व हिंदू परिषद बाराबंकी के पूर्व विभाग मंत्री और समाजसेवी चिकित्सक डॉ. राजेंद्र प्रसाद दुबे की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार को रामनगर कस्बे में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

रामनगर बुढ़वल चौराहा स्थित विहिप कार्यालय पर हनुमान चालीसा पाठ और श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण किया गया और मरीजों व तीमारदारों को फल वितरित किए गए।

विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. दुबे संगठन और समाज दोनों के लिए समर्पित रहे। जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य ने उन्हें कुशल संगठक, योग्य चिकित्सक और प्रतिष्ठित समाजसेवी बताते हुए कहा कि उनकी ध्येय यात्रा संकल्प से सिद्धि की ओर निरंतर चलती रही। आरएलबी प्रबंधक रामकिशोर शुक्ला ने कहा कि उनका हम सबके बीच न रहना अपूरणीय क्षति है और वे कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन विहिप जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा ने किया। इस दौरान सीएचसी परिसर में पीपल, बरगद, पाकड़, बालमखीरा, नीम, गुलमोहर, जामुन और आम सहित दो दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए। फल वितरण में केला, सेब, बिस्कुट और पानी शामिल रहा।

श्रद्धांजलि सभा और सेवा कार्यों में विहिप के इंद्रेश, रामनाथ मौर्य, राहुल कुमार, रामकिशोर, अवधेश अग्रवाल, सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रणव कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित्रा प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष विनय मिश्रा, उपाध्यक्ष रमाकांत वर्मा, आशुतोष दुबे, बजरंग दल सहसंयोजक विनय वर्मा, चंदन सिंह, सुमन अवस्थी, मोनिका दीक्षित, दिव्य प्रकाश, भानु, सुनील गौतम, पप्पू यादव, उमेश गोलू, मूलचंद, अमित चौहान आदि उपस्थित रहे।