नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले वाइस प्रेसिडेंट के रूप में राजीव शुक्ला को चुना जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की अहमदाबाद में 24 दिसंबर को एजीएम की बैठक होगी. कहा जा रहा है कि एजीएम की बैठक में राजीव शुक्ला को अगले वाइस प्रेसिडेंट के रूप में चुनने के लिए बीसीसीआई पूरी तरह से तैयार है. वहीं बृजेश पटेल आईपीएल के चेयरमैन पद पर बने रह सकते हैं.
राजीव शुक्ला कांग्रेस के दिग्गज नेता है. साथ ही राजीव शुक्ला पहले भी कई बार क्रिकेट की दुनिया में प्रमुख प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं. राजीव शुक्ला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन के पद पर 2018 में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. साथ ही 2017 तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के अध्यक्ष भी रहे हैं.
वहीं कहा जा रहा है कि बृजेश पटेल दूसरे कार्यकाल के लिए आईपीएल अध्यक्ष बने रहेंगे. आईपीएल की कमान फिलहाल बृजेश पटेल के हाथों में ही बनी रहेगी.
नहीं होंगे चुनाव
राजीव शुक्ला के बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट बनने से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी एक अनुभवी साथी मिलेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई में इस बार औपचारिक चुनाव नहीं होंगे क्योंकि बीसीसीआई में राजीव शुक्ला के नाम पर आम सहमति बन चुकी है.
वहीं अब नामांकन दाखिल किया जाएगा. बीसीसीआई के निर्वाचन अधिकारी ने राजीव शुक्ला के नाम को मंजूरी दे दी है.
इस बीच बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने सभी सदस्यों को एजीएम के लिए अहमदाबाद आने से पहले कोविड-19 के लिए अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरने को कहा है. बैठक में भाग लेने की अनुमति देने से पहले बोर्ड उनका फिर से अहमदाबाद में परीक्षण करेगा.