कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें फोन पर उनके बच्चों को मारने की धमकी दी गई है. साथ ही ये भी कहा गया है कि उनका हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा होगा. इस फोन कॉल के आने के बाद राजू श्रीवास्तव तनाव में हैं उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की गंभीरता से जांच कराने की भी मांग की है.
लोगों के बीच ‘गजोधर भइया’ के नाम से मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव अपने चुटकुलों से लोगों को हंसाते हैं, गुदगुदाते हैं. लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है कि वे काफी सहमे हुए हैं. दरअसल राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी मिली है. इस बाबत राजू श्रीवास्तव ने बताया कि, उन्हें और उनके सहयोगियों, अजीत सक्सेना और गरवित नारंग को व्हाट्सएप पर कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके बाद उन्होंने कानपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.
लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा हाल करने की धमकी दी गई
जिस नंबर से राजू श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों को जान से मारने की धमकी दी गई है वह पाकिस्तान के कराची शहर का बताया जा रहा है. राजू श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें फोन पर उनके बच्चों को मारने की धमकी दी गई है. साथ ही ये भी कहा गया है कि उनका हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा होगा. इस फोन कॉल के आने के बाद राजू श्रीवास्तव तनाव में हैं उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की गंभीरता से जांच कराने की भी मांग की है.
पहले भी धमकी भरे कॉल आ चुके हैं
गौरतलब है कि इससे पहले भी राजू श्रीवास्तव को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. उस समय भी उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें कि राजू श्रीवास्तव एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं. वह 1993 से कॉमेडी कर रहे हैं. उन्होंने विदेशों में भी कॉमेडी के जरिए अपनी खास पहचान बनाई है.