
बाराबंकी। जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा कर्रा ने मंगलवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राकेश कर्रा ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी। यह भेंट केवल औपचारिक नहीं रही, बल्कि संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा भी हुई।
मुलाकात के दौरान राकेश वर्मा कर्रा ने प्रदेश अध्यक्ष को भगवान श्रीराम की सुंदर प्रतिमा भेंट की, जिसे अयोध्या की आस्था और सनातन संस्कृति का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने बाराबंकी जनपद की विधानसभा क्षेत्रों की संगठनात्मक स्थिति, कार्यकर्ताओं की समस्याओं और स्थानीय मुद्दों की जानकारी भी प्रदेश अध्यक्ष को दी।
प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से निरंतर संवाद बनाए रखने, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और संगठनात्मक अनुशासन को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। राकेश कर्रा ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी जमीन से जुड़े लोकप्रिय नेता हैं और उनके नेतृत्व में भाजपा उत्तर प्रदेश में और अधिक मजबूती के साथ जनसेवा व विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएगी।
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार भी व्यक्त किया। वहीं पंकज चौधरी ने राकेश कर्रा का धन्यवाद करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के सहयोग से भाजपा उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती के साथ जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी। राकेश वर्मा कर्रा ने आश्वस्त किया कि बाराबंकी के भाजपा कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे।