
बाराबंकी। समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष अंकित वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को मोहनलाल डिग्री कॉलेज में पूर्व कारागार मंत्री एवं पीडीए नेता राकेश वर्मा का 57वां जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिले के सांसद, विधायक, पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उन्हें बधाई दी और दीर्घायु की कामना की। बाल दिवस के अवसर पर कॉलेज के बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए।
अपने जन्मदिन पर कॉलेज पहुंचे राकेश वर्मा ने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और इसमें शामिल लोगों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने रक्तदान को मानवता की सेवा बताते हुए कहा कि “यह राजनीति से परे समाज जोड़ने का कार्य है।”
पूर्व मंत्री ने कहा कि यह आंदोलन उन वर्गों के लिए है जो पीड़ित, उपेक्षित और हाशिए पर हैं। समाजवादी विचारधारा का लक्ष्य उन्हें न्याय और सम्मान दिलाना है। उन्होंने पीडीए को सामाजिक परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया।
जन्मदिन के मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने, समाज के सभी वर्गों को जोड़ने और देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप व सामाजिक सद्भाव की रक्षा का संकल्प लिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने भाजपा सरकार पर किसानों और युवाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि समाजवादी आंदोलन को खत्म कर पूंजीवादी व्यवस्था लाने का प्रयास किया जा रहा है।
पूर्व सांसद डॉ. पी.एल. पुनिया ने कहा कि समाज को एकजुट होकर सत्ता में वापसी की जरूरत है, ताकि विकासवादी नीतियों के माध्यम से देश को सही दिशा मिल सके। सांसद तनुज पुनिया ने बेनी प्रसाद वर्मा के कार्यकाल को स्वर्णिम युग बताते हुए राकेश वर्मा को भविष्य में जनता की आवाज बनने की उम्मीद जताई।
वरिष्ठ सपा नेता मृत्युंजय शर्मा ने राकेश वर्मा को सर्वसमाज का नेता बताया और उनकी समाजवादी सोच व दूरदर्शिता की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला सभा श्रेया वर्मा, सुधा रानी वर्मा, रेनू वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, विधायक सुरेश यादव, विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक राममगन रावत, रामगोपाल रावत, तथा सैकड़ों कार्यकर्ता—पउवा यादव, हिमांशु यादव, रितेश सिंह रिंकू, प्रीतम वर्मा, यासिर अराफात किदवई, राजीव प्रताप सिंह, सरताज चौधरी, रेहान कामिल आदि—उपस्थित रहे।