
चांदा/सुलतानपुर। राखी के पावन अवसर पर अंधियारी ग्राम समाज भूमि पर शनिवार को भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डीएफओ अमित सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों, ग्राम प्रधान, ग्रामीणों, बहनों और भाइयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ग्राम प्रधान कल्हू राम, वन विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने मिलकर आम, महुआ, अमरूद, महोगनी, कांजी, इमली, अनार सहित कई उपयोगी और छायादार पौधों का रोपण किया। वन विभाग के अधिकारी धीरेंद्र यादव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सिर्फ हरियाली बढ़ाना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और संतुलित पर्यावरण का निर्माण करना है। उन्होंने कहा, “पेड़ हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं, और हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखभाल पूरी जिम्मेदारी से करेंगे, ताकि आने वाले वर्षों में ये वृक्ष पर्यावरण, जैव विविधता और गांव की सुंदरता में अपना योगदान दे सकें। राखी के इस शुभ पर्व पर भाई-बहन के प्रेम के साथ-साथ प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और प्रेम का संदेश भी पूरे गांव में फैलाया गया।