
बहराइच। मिहींपुरवा श्री रामलीला मेला ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को कस्बे के रामलीला मैदान से भगवान श्रीराम की भव्य बारात नगर भ्रमण पर निकली। कस्बे के मार्गों पर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर बारात का स्वागत किया और भगवान राम के स्वरूपों की आरती उतारी।
राम बारात रामलीला मैदान से शुरू होकर बड़ी बाजार, ढकवा बाबा मंदिर, मधुर मिलन पैलेस, मेंन बाजार, प्रकाश मार्केट, छोटी बाजार होते हुए पुनः मंचन स्थल पहुंची। यहां पर श्रीराम-सीता विवाह का मंचन हुआ। मथुरा-वृंदावन से आए कलाकारों ने विवाह प्रसंग का भावपूर्ण मंचन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
विवाह प्रसंग में जब जनकपुरी में प्रभु श्रीराम और माता सीता के पाणिग्रहण की रस्में निभाई गईं तो पूरा परिसर ‘सीताराम’ के जयकारों से गूंज उठा। पुरोहितों ने विधि-विधान के साथ प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का विवाह जनकनंदिनी सीता, ऊर्मिला, मांडवी और श्रुतकीर्ति के साथ सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर विवाह गीतों की गूंज और मंगल ध्वनियों के बीच वातावरण धार्मिक आस्था से सराबोर हो उठा। विवाह की रस्मों के बाद भगवान श्रीराम की आरती उतारी गई और प्रसाद का वितरण हुआ।
कार्यक्रम की व्यवस्था श्री रामलीला मेला ट्रस्ट के अध्यक्ष जुगल किशोर पोरवाल और महामंत्री निकुंज अग्रवाल की देखरेख में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर गिरीश त्रिपाठी, रवी मोहन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, पिंटू मौर्य, अरविंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।