
शाहाबाद, हरदोई। कस्बे के मोहल्ला उधरनपुर के रामलीला प्रांगण में गुरुवार की शाम को राम जी की बारात की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें मनमोहक झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अयोध्या धाम के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। बुधवार को भगवान राम ने जनक जी की भरी सभा में धनुष तोड़ा था, जबकि गुरुवार की शाम को कलाकारों ने भगवान राम की बारात को पूरे मोहल्ले के मुख्य मार्गों पर मनोहारी झांकियों के साथ निकाला। नगर भ्रमण के बाद बारात मेला प्रांगण में बने जनक के द्वार पर रुकी, जहां भगवान राम और सीता जी का विवाह पुरोहितों द्वारा संपन्न करवाया गया।
बारात के समापन के बाद मेलाध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री (छुट्टन) ने उपस्थित गणमान्यों, दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं और अतिथियों का हृदय से स्वागत किया। उन्होंने रामलीला कमेटी के सदस्यों के समर्पित सहयोग, उत्कृष्ट व्यवस्था और कार्य की प्रशंसा की। विशेष रूप से, पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदान की गई चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की मुक्त कंठ से तारीफ की गई, जिससे यह भव्य आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका।