राम चरण ने बताया अपने नाम का अर्थ: “राम के चरणों में जो तेज है, वह हनुमान है”

ग्लोबल स्टार राम चरण ने राष्ट्रीय राजधानी के बालाजी रामलीला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी हिंदी भाषण से सभी को प्रभावित किया। ‘आरआरआर’ की सफलता के लिए दुनियाभर में मशहूर राम चरण को इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।

अभिनेता ने कहा कि उत्तर भारत में उन्हें जो स्नेह और सम्मान मिला है, वह केवल भगवान राम की कृपा का नतीजा है। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म में उनका किरदार अल्लूरी सीतारामाराजू भी राम नाम से जुड़ा है।

राम चरण ने अपने नाम का अर्थ बताते हुए कहा:

“मेरा पूरा नाम राम चरण तेजा कोनिडेला है। इसका अर्थ है जो राम के चरणों में है, वह हनुमान है। मैं वहीं रहता हूँ जहाँ राम होते हैं। आप सब में राम हैं, और आप सब ने मुझे बुलाया। मैं उसके लिए यहाँ आया हूँ।”

उन्होंने आगे कहा कि साउथ से आने के बावजूद उत्तर भारत में जो प्यार और सम्मान मिला, वह उनके किरदार और दर्शकों के बड़े दिल की वजह से है।

‘आरआरआर’ स्टार ने इस निमंत्रण और स्नेह के लिए भगवान राम और दर्शकों का धन्यवाद भी किया।