फिल्म ‘पेड्डी’ के लिए बीस्ट मोड में ग्लोबल स्टार राम चरण, नया शेड्यूल कल से शुरू!

ग्लोबल स्टार राम चरण इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेड्डी’ के लिए ज़बरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन में जुटे हैं। फिल्म के अगले अहम शूटिंग शेड्यूल की शुरुआत कल से होने जा रही है, जिसके पहले राम चरण ने खुद को पूरी तरह से किरदार में ढाल लिया है। हाल ही में वायरल हुई उनकी जिम फोटोज़ में वह घनी दाढ़ी, बंधे बाल और गढ़े हुए शरीर के साथ एकदम बीस्ट मोड में नज़र आए — जिससे उनके समर्पण और अनुशासन की झलक मिलती है।

फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं, जबकि वेंकट सतीश किलारू इसे वृध्दि सिनेमा के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। मिथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स इस प्रोजेक्ट को प्रस्तुत कर रहे हैं। यह फिल्म अपने पहले प्रोमो और झलक के साथ ही देशभर के दर्शकों में उत्साह जगा चुकी है।

‘पेड्डी’ में राम चरण के साथ जान्हवी कपूर फीमेल लीड में हैं, जबकि शिव राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं आर. रत्नवेलु, एडिटिंग कर रहे हैं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नवीन नूली और संगीत का जादू बिखेरेंगे ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान।

फिल्म 27 मार्च, 2026 को रिलीज़ होने जा रही है, जो राम चरण के जन्मदिन के साथ मेल खाती है। यह प्रोजेक्ट उनके करियर की सबसे महत्त्वाकांक्षी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। राम चरण के इस दमदार अवतार ने उनके फैंस की उम्मीदों को और ऊंचा कर दिया है।