
लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर भारत की राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
समारोह में आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत भी उपस्थित रहेंगे। ध्वज पूजन का आयोजन 25 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11 बजे किया जाएगा।
कार्यक्रम में देशभर से साधु-संतों, गणमान्य व्यक्तियों और विशिष्ट अतिथियों सहित 5 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किए जाने की तैयारी है।
रामनवमी के अवसर पर होने वाला यह ध्वजारोहण समारोह राम मंदिर के भव्य स्वरूप और सांस्कृतिक महत्व को और अधिक भव्यता प्रदान करेगा।