
लखीमपुर खीरी। कपिलश फाउंडेशन के दसवें वार्षिकोत्सव एवं हिंदी दिवस समारोह में नगर के समाजसेवी साहित्यकार राम मोहन गुप्त को पर्यावरण मित्र सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें साहित्य साधना के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति निरंतर सेवा और जागरूकता फैलाने के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन गोला गोकर्णनाथ स्थित रॉयल लॉन सभागार में हुआ। छोटी काशी कवियत्री महाकुंभ के वर्ल्ड रिकॉर्ड निर्माण के उपरांत हुए इस समारोह की अध्यक्षता शिप्रा खरे ने की, जबकि संचालन यतीश शुक्ला ने किया।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की दस विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिनमें राम मोहन गुप्त को उनकी आशु कविताओं के माध्यम से जनमानस को संवेदनशील बनाने और पर्यावरण चेतना से प्रकृति संरक्षण का अमूल्य संदेश देने के लिए विशेष रूप से चुना गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विनय तिवारी, अनुराग पटेल, श्रीकांत तिवारी, नानक चंद वर्मा, डॉ. वी.बी. धुरिया, अतुल रस्तोगी, सुधीर अवस्थी, वैद्य रामजी रस्तोगी, दिव्या मीरा, डॉ. स्मिता तिवारी, रेखा बोरा और गीतांजलि समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।