
पाली, हरदोई। भरखनी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामदासपुर को जोड़ने वाला मुख्य कच्चा मार्ग पूरी तरह बदहाल हो चुका है। लगातार जलभराव और अव्यवस्था के कारण सड़क पर गहरा कीचड़ जमा हो गया है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बेहद कठिन हो गया है। हालत यह है कि इस मार्ग पर दोपहिया ही नहीं, बल्कि चारपहिया वाहन भी आए दिन कीचड़ में धंस जाते हैं।
राहगीरों का कहना है कि पैदल चल पाना भी जोखिम भरा हो गया है। रास्ते पर इतनी फिसलन है कि लोग संतुलन खोकर आए दिन गिर रहे हैं, जिससे चोटिल होने की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन समाधान के नाम पर केवल भरोसे के अलावा कुछ नहीं मिला।
ग्राम पंचायत के मजरा रामापुर लाल के निवासी ग्रामीणों ने बताया कि खराब रास्ते की शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की गई, लेकिन अब तक सड़क सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात और नमी के दिनों में स्थिति और अधिक भयावह हो जाती है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से जल्द सड़क निर्माण एवं मरम्मत करवाने की मांग की है, ताकि रोजाना होने वाली परेशानी से राहत मिल सके और आने-जाने में सुविधा बहाल हो सके।