श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की तीसरी वर्षगांठ पर लोहकरेरा में निकली भव्य शोभायात्रा

अयोध्या में विराजमान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अछनेरा विकासखंड के गांव लोहकरेरा में भव्य और श्रद्धापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर को ग्रामीणों ने बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया।
कार्यक्रम में रामेश्वर चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ग्रामवासियों के सहयोग से बैंड-बाजों के साथ नागा बाबा के मंदिर से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। शोभायात्रा पूरे गांव में निकाली गई, जिसमें शामिल श्रद्धालुओं के जय श्रीराम के नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
शोभायात्रा के समापन के बाद सभी ग्रामवासियों द्वारा मुख्य अतिथि रामेश्वर चौधरी का साफा और माला पहनाकर जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर जेपी शर्मा, उत्तम, मेजर उदयवीर, सरपंच खेमचंद शर्मा, गोविंद शर्मा, जयवीर चौधरी, राजन प्रधान, लीला शर्मा, भूपेंद्र चौधरी सहित समस्त मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।