रामलीला ग्राउंड पर कार सवार युवकों ने बाइक सवार युवक को ईंट पत्थरों से पीटा

हाथरस। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में रामलीला ग्राउंड के पास कार सवार लोगों ने एक बाइक सवार युवक को घेरकर जमकर पीटा। मारपीट के दौरान आरोपियों ने युवक के चेहरे पर ईंटों से प्रहार किया, जिससे उसके चेहरे और आंख पर गंभीर चोटें आईं।

घायल युवक मोनू वशिष्ठ पुत्र विनोद, निवासी जाटान गली मोहल्ला कैलाश नगर, कोतवाली हाथरस, अपने निजी काम से रामलीला ग्राउंड गया हुआ था। तभी कार सवार आरोपियों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया और पकड़कर मारपीट की। मोनू ने सदर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और कानूनी कार्रवाई हेतु उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया।