Ravan Dahan: हनुमान ने फूंक दी सोने की लंका, रामलीला में मचा हाहाकार

बाराबंकी। जनपद की ऐतिहासिक रामलीला में बुधवार को हनुमान और रावण की लीला ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। धनुष यज्ञ मैदान से शुरू होकर नगर के बीचों-बीच रावण के काफिले को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी। रावण के गर्जनयुक्त अट्टाहास और विशाल सेना ने नगरवासियों में उत्साह और रोमांच की लहर दौड़ा दी। रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में लोग रावण के पुष्पक विमान को निहारते रहे।

लीला के अगले दृश्य में हनुमान जी समुद्र पार जाकर अशोक वाटिका पहुंचे और माता सीता की खोज में रावण के द्वारा उन्हें प्रताड़ित होते देखा। हनुमान जी ने प्रभु मुद्रिका दिखाकर माता सीता से अपना परिचय कराया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होंने अशोक वाटिका के वृक्षों को तहस-नहस कर दिया। इस दृश्य को देखकर रावण क्रोधित हो उठे और पुत्र अक्षय कुमार को भेजा, जिसका वध समाचार सुनकर रावण और भी क्रोधित हुआ। मेघनाथ हनुमान जी को नागपाश में बांधकर अपने दरबार में ले आया।

रावण और हनुमान के बीच संवाद और युद्ध का दृश्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया। हनुमान जी ने अपनी पूंछ में आग लगाकर स्वर्ण लंका को पूरी तरह जला दिया। जय श्री राम के उद्घोष और दर्शकों की जयकार से रामलीला मैदान गुंजायमान रहा।

लीला में रावण की भूमिका अमर सिंह ने, अक्षय कुमार के रूप में अभिषेक मिश्रा ने और हनुमान जी की भूमिका राजीव पाठक ने निभाई। लीला व्यास पंडित प्रमोद पाठक की चौपाइयों ने दर्शकों के कानों में भक्ति का प्रवाह जागृत किया। लंका का निर्माण राजेश वर्मा, राकेश वर्मा और उनकी टीम ने किया। समिति की मुस्तैदी और पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की जमकर सराहना हुई।