रामनगर, बाराबंकी। थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम तपे सिपाह जाने वाले मार्ग के किनारे एक गड्ढे में मंगलवार को 35 वर्षीय युवक संदिग्ध अवस्था में बेसुध पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग से तपे सिपाह जाने वाले मार्ग के किनारे मिला। उप निरीक्षक अखिलेश सिंह और सिपाही सुजीत ने घटनास्थल से युवक को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मृतक की जामा तलाशी के दौरान उसके पास से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड बरामद किया, जिनसे उसकी पहचान वसीम खान निवासी ग्राम बाल चंद्रपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच के रूप में हुई। कोतवाल अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।