रामनगर बाराबंकी में खाद दुकानों पर औचक निरीक्षण, दुकानें बंद मिलने पर तीन खाद भंडारों को नोटिस

रामनगर, बाराबंकी। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने और वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से अपर जिला कृषि अधिकारी प्रीतम सिंह ने रामनगर तहसील क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान खाद की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर, बिक्री व्यवस्था और सरकारी निर्देशों के अनुपालन की गहन जांच की गई।

निरीक्षण के क्रम में अपर जिला कृषि अधिकारी ने दीक्षित खाद भंडार रामनगर, रोहित खाद भंडार टी.आर. भट्ठा तथा प्रगतिशील खाद भंडार रानीबाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण की भनक लगते ही इन दुकानों को बंद कर दिया गया, जिसे विभाग ने गंभीर लापरवाही माना। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित तीनों खाद भंडारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

अपर जिला कृषि अधिकारी प्रीतम सिंह ने स्पष्ट कहा कि खाद की कालाबाजारी, मनमानी बिक्री और नियमों के उल्लंघन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो दोषी दुकानदारों के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण समेत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं निरीक्षण के दौरान साधन सहकारी समिति रामनगर पर खाद का वितरण सुचारू और व्यवस्थित ढंग से होता पाया गया। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जा रही थी और वितरण से जुड़े अभिलेख भी सही मिले। इस पर अपर जिला कृषि अधिकारी ने समिति के सचिव की प्रशंसा करते हुए कहा कि सहकारी समिति की कार्यप्रणाली अन्य खाद विक्रेताओं के लिए उदाहरण है।

अपर जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए ऐसे निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेंगे। खाद की उपलब्धता में किसी प्रकार की गड़बड़ी, कालाबाजारी या अव्यवस्था पाए जाने पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि खाद से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत की जानकारी कृषि विभाग को दें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।