रामनगर में तालाब किनारे मिला मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का शव, पहचान नहीं हो पाई!

रामनगर (बाराबंकी)। थाना रामनगर क्षेत्र के लहड़रा मार्ग पर स्थित तालाब के पास मंगलवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

घटना लखनऊ-बहराइच हाईवे से लहड़रा गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के किनारे की है, जहां एक तालाब के पास युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पाकर इंस्पेक्टर सुभाष यादव व उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की।

ग्रामीणों ने बताया कि यह युवक पिछले एक सप्ताह से गांव के इर्द-गिर्द घूमता दिखाई दे रहा था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। पुलिस ने शव की पहचान न हो पाने पर आवश्यक पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।