रामनगर–फतेहपुर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद, मालवाहक चालकों की बढ़ी मुश्किलें

फतेहपुर-बाराबंकी। रामनगर के पास स्थित रेलवे पुल पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी और मालवाहक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। पुल के दोनों छोर पर हाई गेज (ऊंचाई नियंत्रक) लगाए जाने के बाद अब केवल छोटे वाहनों को ही गुजरने की अनुमति है, जबकि डंपर, ट्रक और अन्य भारी वाहन वैकल्पिक मार्गों से जाने को मजबूर हैं।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व रामनगर–फतेहपुर मार्ग पर रेलवे पुल से एक डंपर अनियंत्रित होकर नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गया था। यह हादसा बेहद गंभीर था, जिससे रेल परिचालन के साथ-साथ जन सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया था। इसी घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग ने एहतियातन रेलवे पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने का फैसला किया।
हाई गेज लगाए जाने के बाद अब रामनगर से फतेहपुर की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन सीधे पुल से नहीं गुजर पा रहे हैं। ऐसे वाहनों को रामनगर से महादेव और सूरतगंज होते हुए फतेहपुर जाना पड़ रहा है। इससे एक ओर जहां मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है, वहीं दूसरी ओर वाहन चालकों और व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है।
पूर्व में रामनगर से फतेहपुर आने-जाने की दूरी करीब 20 किलोमीटर थी, जो अब वैकल्पिक मार्ग के कारण लगभग 30 किलोमीटर हो गई है। अतिरिक्त दूरी के चलते वाहन चालकों को अधिक समय, ईंधन और खर्च उठाना पड़ रहा है। वहीं मार्ग पर स्पष्ट संकेतक बोर्ड न होने से बाहरी वाहन चालक अनजान रहते हैं और हाई गेज पर पहुंचने के बाद ही प्रतिबंध की जानकारी मिलती है, जिससे उन्हें वापस लौटकर वैकल्पिक मार्ग चुनना पड़ता है और अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है।