
रामनगर (बाराबंकी)। रामनगर अंतर्गत बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने संजय सेतु की हालत बेहद खराब हो गई है। पुल के एप्रोच में गहरी दरारें पड़ गई हैं, जिनसे सरयू नदी का पानी साफ दिखाई देता है। लोहे की पटरियां टूटी पड़ी हैं और कई जगह नट-बोल्ट खुले हैं। बड़े वाहन गुजरने पर पुल जोर से हिलता है, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल 44 वर्ष पुराना है और आए दिन खराब होता रहता है। यह संजय सेतु बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रुपईडीहा और नेपाल को जोड़ता है। रोजाना हजारों वाहन इस पुल से गुजरते हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पीडी सौरभ कुमार ने बताया कि जल्द ही पुल की मरम्मत होगी और नए पुल के निर्माण की योजना भी बनाई जा रही है। हालांकि, स्थानीय लोग कहते हैं कि नए पुल की स्वीकृति तो मिल चुकी है लेकिन निर्माण शुरू न होना गंभीर लापरवाही है।