रामनगर में सावन के अंतिम सोमवार पर विशाल भंडारा, श्रद्धालुओं में वितरित हुआ प्रसाद

रामनगर, बाराबंकी। सावन मास के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर रामनगर में श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्रनाथ अवस्थी ‘पुत्तू भैया’ की स्मृति में उनके सुपुत्र, समाजसेवी एवं भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री पंडित सिद्धार्थ अवस्थी द्वारा अवध सर्विस स्टेशन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस भंडारे में पेट्रोल पंप के प्रबंधक सर्वेश वर्मा, प्रदीप सिंह सहित समस्त स्टाफ ने श्रद्धालुओं की सेवा में भागीदारी निभाई। श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्ज़ी, छोले-चावल और बूंदी का प्रसाद बड़े श्रद्धा भाव से वितरित किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोग एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी, नगर पंचायत रामनगर के अध्यक्ष रामशरण पाठक, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण, रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी, कुलदीप सिंह सिद्धू, पूर्व प्रधान धर्म सिंह, आकाश दीक्षित, आशीष सिंह, मोहम्मद मुजीब राईन, और दीपक सिंह सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भंडारे में सहभागिता कर प्रसाद ग्रहण किया।

सावन के इस अंतिम सोमवार पर आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्ति, सेवा और सामाजिक सौहार्द का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव बन गया। आयोजन की व्यवस्था की सराहना करते हुए लोगों ने आयोजकों को धन्यवाद दिया।