
लखनऊ। भारत का प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो 25 जुलाई को अपनी नई ओरिजिनल सीरीज ‘रंगीन’ को रिलीज करने जा रहा है। हास्य और भावनाओं से भरपूर यह सीरीज़ रिश्तों, वफादारी और आत्म-खोज की एक दिलचस्प कहानी पेश करेगी। ‘रंगीन’ को कबीर खान और राजन कपूर ने प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन कोपल नैथानी और प्रांजल दूआ ने किया है। इसकी पटकथा अमरदीप गलसिन और आमिर रिज़वी ने लिखी है।
मुख्य भूमिकाओं में विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे। यह सीरीज़ एक सीधे-सादे इंसान आदर्श की कहानी बयां करती है, जिसकी ज़िंदगी उस वक्त उथल-पुथल हो जाती है जब उसे अपनी पत्नी नैना की बेवफाई का पता चलता है। इसके बाद शुरू होता है एक अनोखा सफर, जिसमें हास्य भी है, दर्द भी है और रिश्तों की पेचीदगियों को समझने की कोशिश भी।
प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ ओरिजिनल्स निकिल माधोक ने कहा, “‘रंगीन’ एक सच्ची और अलग तरह की कहानी है, जो रिश्तों की जटिलताओं को हल्के-फुल्के मगर गहरे अंदाज में दिखाती है। यह हमारे भरोसे का प्रतीक है कि ऐसी कहानियां दर्शकों से जुड़ती हैं। हम इसे भारत सहित दुनिया के 240 से अधिक देशों में रिलीज करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”
निर्माता कबीर खान ने कहा, “हम इंसानी रिश्तों के उन पहलुओं को दिखाना चाहते थे, जो सच्चे, उलझे हुए और भावनात्मक रूप से गहरे हैं। ‘रंगीन’ एक ऐसी यात्रा है जो आपको हंसाती है, रुलाती है और सोचने पर मजबूर करती है।”
निर्देशक कोपल नैथानी और प्रांजल दूआ के अनुसार, “‘रंगीन’ एक ऐसी कहानी है जो समाज की परंपरागत सोच को चुनौती देती है लेकिन इंसानी दिल और उसकी चाहतों को बेहद संजीदगी से सामने लाती है। हमें उम्मीद है कि यह सीरीज़ दर्शकों को एक नई दिशा में सोचने को प्रेरित करेगी।”
‘रंगीन’ 25 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी और यह भारत के साथ-साथ दुनियाभर के 240 से अधिक देशों में उपलब्ध होगी।