राठौर थाने में नवयुवकों को महिलाओं का सम्मान करने की दिलाई शपथ

जैतपुर।महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत शुक्रवार को खेड़ा राठौर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पार्क, स्कूल, कॉलेज और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमित चेकिंग और गश्त की।

इस दौरान पुलिस ने महिलाओं और छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 और 1930 के बारे में जागरूक किया। साथ ही थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने स्कूल और कॉलेज के बाहर घूम रहे नवयुवकों को थाना परिसर में बुलाकर महिलाओं के प्रति सम्मान और उनकी सुरक्षा करने की शपथ दिलाई।

थाना खेड़ा राठौर पुलिस की यह पहल न केवल महिला सुरक्षा के प्रति उनकी सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि समाज में असामाजिक तत्वों को भी सख्त संदेश देती है कि महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी।