सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

गोरखपुर, गोरखपुर के सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। गोरखपुर पुलिस ने रविवार को पंजाब के लुधियाना से आरोपी को गिरफ्तार किया और सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान लुधियाना निवासी अजय कुमार यादव पुत्र रामफेर यादव के रूप में हुई है।

30 अक्टूबर को आरोपी ने सांसद को फोन कर धमकी दी थी— “बिहार आओगे तो गोली मार दूंगा।” इसके बाद सांसद ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई और लुधियाना से उसे दबोच लिया। धमकी देने में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

गोरखपुर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया था और अब जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में कहा कि वह नशे में था और गलती हो गई। पुलिस यह जांच कर रही है कि धमकी किसी व्यक्तिगत रंजिश में दी गई थी या किसी के इशारे पर।

सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के अनुसार, आरोपी ने फोन कर खुद को बिहार के आरा जिले के जवनियां गांव का रहने वाला बताया था और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव के विवादित बयान का समर्थन किया था। फोन पर आरोपी ने भगवान श्रीराम और राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं और सांसद के परिवार को भी गालियां दी थीं।

गौरतलब है कि हाल ही में भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने कहा था कि “मंदिर से पहले अस्पताल और स्कूल बनने चाहिए।” इस बयान पर रवि किशन ने पलटवार करते हुए कहा था— “मेरे शब्दबाण से नहीं बचेंगे।” इसके बाद से ही विवाद बढ़ गया था।

सांसद रवि किशन को फिलहाल Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जो उन्हें 1 अक्टूबर 2020 से मिली हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए लिखा था— “मेरी आवाज़ हमेशा सदन में गूंजती रहेगी।”