रावतपुरा कंपोजिट विद्यालय में 112 छात्रों को स्वेटर वितरित, तहसीलदार ने दी सेवा की प्रेरणा


खेरागढ़।कड़ाके की सर्दी और कोहरे के बीच शनिवार को तहसीलदार खेरागढ़ सतेंद्र कुमार ने समाजसेवी प्रशांत भारद्वाज (निवासी शास्त्रीपुरम) के सहयोग से रावतपुरा स्थित राजकीय हाईस्कूल कंपोजिट विद्यालय में 112 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी और मुस्कान झलक गई।
तहसीलदार ने कहा कि सक्षम व्यक्तियों को सेवा भाव की भावना के साथ जरूरतमंदों की मदद में आगे आना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार और प्रशांत भारद्वाज ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका हरेश कुमारी ने किया। इस दौरान सुशील कुमार, ओमवीर, यशवंत, प्रमोद, महेश, धीरेंद्र प्रताप, मुकेश शर्मा सहित क्षेत्र के कई ग्रामीण उपस्थित रहे।