
📍अछनेरा (आगरा):
थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव रायभा में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक परचून व्यापारी की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये की नकदी चोरी कर ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिले हैं।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी मनोज गोयल, जो रायभा-अछनेरा रोड पर खुशबू किराना स्टोर नाम से थोक परचून व्यवसाय करते हैं, ने बताया कि दुकान में गल्ले में लगभग 4 से 5 लाख रुपये की नकदी रखी थी।
बीती रात करीब 2:45 बजे, चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गल्ले से रुपये निकाल लिए। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर स्पष्ट रूप से पैसे निकालता दिखाई दे रहा है, हालांकि उसका चेहरा आंशिक रूप से नजर आ रहा है।

🔸 मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी पर क्राइम इंस्पेक्टर विजय चंदेल और कुकथला चौकी प्रभारी अनुज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकान और आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही फोरेंसिक सैंपल भी एकत्र किए हैं।
पीड़ित मनोज गोयल ने थाना अछनेरा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
🔸 ग्रामीणों ने मांगी रात्रिकालीन गश्त
घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण बी.के. सिंह परमार, खेम सिंह कुशवाह, सोनू सिंह और खिल्लू सिकरवार ने कहा कि गांव में पुलिस की रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।