
कुशीनगर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और विशुनपुरा के किसान इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कार्यक्रम प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यों की समीक्षा की।
कसया CHC पर निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जबकि उपस्थित स्टाफ के कार्यों की सराहना की।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम में डॉ. संजय सिंह, डॉ. नाजरीन, डॉ. पल्लवी सिंह, सावित्री सिंह, मीरा दुबे और संध्या शामिल रहीं। श्री सिंह ने स्कूली हेल्थ रजिस्टर की भी गहन जांच की, जो पूरी तरह से नियमों के अनुसार भरा पाया गया।
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए, श्री सिंह ने बताया कि यह भारत सरकार की एक जनकल्याणकारी योजना है, जिसके तहत आंगनवाड़ी केंद्रों और सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, इलाज और ज़रूरत पड़ने पर सर्जरी भी निःशुल्क कराई जाती है।
उन्होंने बताया कि जिले में सभी ब्लॉकों के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो मोबाइल टीमें, दो वाहनों के साथ काम कर रही हैं, जो सोमवार से शुक्रवार तक माइक्रो प्लान के अनुसार कैंप आयोजित करती हैं।
RBSK के तहत 40 से अधिक बीमारियों, जैसे जन्मजात हृदय रोग, गूँगापन, बहरापन, मोतियाबिंद, होंठ या तालू कटाव, मुड़े पैर आदि की पहचान कर इलाज किया जाता है।
विशुनपुरा ब्लॉक में किसान इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित कैंप का भी औचक निरीक्षण किया गया, जहां डॉ. अजय प्रताप राय, डॉ. पवन वर्मा और एएनएम टीम द्वारा 125 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मौके पर मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए, वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य अश्विनी पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रति आभार जताया।