असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर निकली भर्तियां, करें आवेदन

उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन (UPHESC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लंबे समय बाद प्रदेश में इन पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को प्रदेश के एडेड डिग्री कॉलेजों में नियुक्त किया जाएगा. जल्द ही इन भर्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. ऑनलाइन आवेदन आगामी 25 फरवरी से स्वीकार किए जाएंगे. इन भर्तियों से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यताओं पर एक नजर डाल लेते हैं.

भर्तियों से संबंधित जरूरी तारीख

इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 फरवरी 2021 से स्वीकार किए जाएंगे. योग्य उम्मीदवार 26 मार्च 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2021 है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि एडमिट कार्ड कब तक जरी कर दिए जाएंगे. हालांकि इन भर्तियों की परीक्षा 26 मई 2021 से शुरू हो जाएंगी. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए कमीशन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें.

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2000 रुपए आवेदन शुल्क और एससी/एसटी/दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. कैंडिडेट्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफलाइन तरीके से भी आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है.

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री पास कर चुके हों. साथ ही वे नेट/सेट/स्लेट (NET / SET/SLET) परीक्षा पास कर चुके हों. इस बारे में जल्द ही ज्यादा जानकारी दी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कमीशन की आफिशियल वेबसाइट http://site.uphesc.org/hi पर जाना होगा. यहां आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी दी गई है. यहां आपको जारी किया गया नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा. कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें.