नई दिल्ली। पूर्व मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर और मॉडल मनोज पाटिल की आत्महत्या करने की कोशिश की खबर ने सबको चौका दिया है। मनोज ने गुरुवार सुबह अपने ओशिवारा वाले घर पर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। आत्महत्या करने से पहले मनोज ने एक आत्महत्या लेख लिखा था जिससे मॉडल और फिल्म अभिनेता साहिल खान का नाम सामने आया। आत्महत्या लेख में मनोज का आरोप था कि साहिल उन्हें काफी समय से साइबर बुलिंग कर रहे थे जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगे। फिलहाल मनोज कूपर अस्पताल में भर्ती हैं। मनोज के परिवार वालों ने साहिल खान के ऊपर केस दर्ज करवा दिया है।
साहिल खान खुद जाएंगे पुलिस स्टेशन
साहिल ख़ान का भी इस पर बायान सामने आ गया है। मीडिया के साथ हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में साहिल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि “अगर मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है तो मुंबई पुलिस मेरे खिलाफ जो भी एक्शन लेगी मैं उसको मानूंगा। मेरे ख्याल से अगर मैं गलत हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए। लेकिन अगर मैं गलत नहीं हूं तो ये बहुत बड़ा रैकेट है इसका राज़ फाश करिए। सच का साथ दीजिए, सच को सामने लाइए। किसी ने जान देकर मुझपर इल्ज़ाम लगा दिया। इसे गलत तरह से इमोशनली चीज़ों को मोड़ दिया तब मुझे लगा कि अब मुझे सामने आना चाहिए और मैं पुलिस स्टेशन भी जाऊंगा। मैं सच साबित करूंगा।”
क्या है पूरी घटना?
यह मामला तब से शुरू हुआ जब मनोज ने राज फौजदार नाम के एक शख्स को एक्सपायर स्टेरॉयड बेचे थे। साहिल खान के मुताबिक,” मनोज ने जो स्टेरॉयड बेचे थे वो एक्सपायर थे, जिसके बाद राज फौजदार को दिल और स्किन की परेशानी हो गई। राज के पास सभी आवश्यक बिल भी थे उन्हें सोशल मीडिया पर सपोर्ट चाहिए था। मैंने वो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। मैंने ये भी कहा कि स्टेरॉयड से जुड़ा रैकेट खत्म होना चाहिए। राज ने कहा कि मनोज पाटिल उनके पैसे नहीं दे रहा थे। उन्होंने पैसे जमा करने के लिए अपनी बाइक बेच दी थीl साहिल खान ने राज का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया इसका खामियाजा मैं आज भुगत रहा हुँ।“