राज्य और निजी अस्पताल सीधे खरीद सकते है वैक्सीन
नई दिल्ली। सरकार ने 1 मई से टीकाकरण के अगले चरण में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही सभी लोग शनिवार यानी 24 अप्रैल से Co-Win पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। टीकाकरण के अगले चरण के लिए 48 घंटों के अंदर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।
कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक
भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। इस दौरान हर दिन रिकॉर्ड तोड़ नए संक्रमितों के नाम दर्ज किए जा रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। नए नियमों के मुताबिक, अब राज्य और निजी अस्पताल सीधे वैक्सीन खरीद सकते हैं।
अस्पतालों के लिए वैक्सीन कि कीमत तय
बता दें कि बुधवार को ही सीरम इंस्टीट्यूट ने यह ऐलान किया था कि वह राज्यों को अपना टीका 400 रुपये में बेचेगी तो वहीं निजी अस्पतालों को इसके लिए 600 रुपये चुकाने होंगे।