लखनऊ। उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मोहम्मद उमर गौतम और काजी जहांगीर कासमी की आज रिमांड खत्म हो जाएगी। यूपी एटीएस को 7 दिन की कस्टडी रिमांड मिली थी जो आज खत्म हो रही है. दोनों आरोपियों को आज जेल भेजा जाएंगा. इसके अलावा कल गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को भी यूपी एटीएस रिमांड पर लेने की तैयारी में है. आज एटीएस इनके लिए कोर्ट में कस्टडी रिमांड की अर्जी लगाएगी.
धर्मांतरण प्रकरण में अब तक 5 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बीते 21 जून को मौलाना जहांगीर और मौलाना उमर गौतम को ATS ने लखनऊ से पकड़ा था। इसके बाद सोमवार को यूपी ATS ने महाराष्ट्र के बीड से इरफान, दिल्ली से राहुल भोला और गुरुग्राम से मन्नू यादव से दबोचा। मौलाना उमर गौतम और जहांगीर, इरफान खान के साथ मिलकर लालच देकर धर्मांतरण करवाते थे। मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान पुत्र राजीव यादव भी मूक बधिर है। इसने ही कानपुर के आदित्य गुप्ता का धर्मांतरण कराया था।
मौलाना उमर गौतम असम के मरकज-उल-मारिफ नाम की संस्था के साथ काम कर रहा था। यह संगठन बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों के लिए काम करता है। असम में इसे आतंकी संगठन करार देकर 2010 में इसके खिलाफ दिसपुर में फेरा के तहत में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।