मुम्बई। महाराष्ट्र से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक आवासीय इमारत के बिजली मीटर वाले रूम में सोमवार को देर रात अचानक आग लग गई। नगर निगम अधिकारी ने बताया, कि इस घटना में लगभग 32 बिजली के मीटर जलकर राख हो गए। इस दौरान किसी के साथ कुछ होने की कोई खबर नही है ।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम
ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के मुख्य सन्तोष कदम ने बताया, कि कालवा इलाके में एक आवासीय इमारत में देर रात करीबन पौने दो बजे बिजली मीटर कक्ष में अचानक आग लग गई। उन्होंने आगे कहा, दमकल विभाग की एक गाड़ी को मौके ओर घटना स्थल पर भेज गया और लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
कोई हताहत नही
अधिकारी ने कहा, इसमे कोई हताहत नही हुआ है। इस मामले में कम से कम 32 मीटर जलकर राख हो गए। आग लगने के कारण इमारत में बिजली सेवाओं में बाधा आई है। उन्होंने आगे कहा, कि बिजली सेवाओं की आपूर्ति के लिए कम्पनी के अधिकारियों और पुलिस भी मौके पर पहुँची है। अब आग लगने कि वजह का पता लगाया जा रहा है