नीट काउंसलिंग 2020 का फर्स्ट सीट एलॉटमेंट का परिणाम

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा आज यानी 05 नवंबर को नीट काउंसलिंग 2020 का पहले एलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. डिक्लेयर होने के बाद कैंडिडेट्स फर्स्ट सीट एलॉटमेंट रिजल्ट्स 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – mcc.nic.in.

कैसे चेक करें रिजल्ट

फर्स्ट सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mcc.nic.in पर.

यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, UG Medical Counselling.

इस पर क्लिक करने पर एक और कॉलम आपको मिलेगा जिस पर दिया होगा, NEET Counselling Result 2020 of 1st Allotment. इस पर क्लिक करें और जो पेज खुले उसके अंदर जाएं.

यहां कैंडिडेट्स के नाम की सूची दी होगी. यह सूची आपको पीडीएफ फाइल के रूप में मिलेगी.

इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.

सेकेंड राउंड के लिए नया रजिस्ट्रेशन नहीं जरूरी –

वे कैंडिडेट्स जिन्हें फर्स्ट राउंड में सीट्स एलॉट नहीं हुई उन्हें दूसरे राउंड के एलॉटमेंट के लिए आवेदन नहीं करना है. केवल उन्हें ही दोबारा रजिस्ट्रेशन काराना होगा जिन्होंने पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था या रजिस्ट्रेशन कराके भी पूरी फीस नहीं भरी थी. इसके साथ ही राउंड टू के लिए फ्रेश च्वॉइस फिलिंग भी करा सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जो पहले राउंड में रिपोर्ट नहीं करते उन्हें भी दोबारा रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है.

नीट शेड्यूल 2020 –

अभी तक के शेड्यूल के अनुसार नीट काउंसलिंग 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर से 02 नवंबर 2020 के मध्य हुआ था. यह पहले राउंड के लिए था. इसी के लिए च्वॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया 02 नवंबर से उपलब्ध हो गई थी. अगले स्टेप में जैसे ही पहली काउंसलिंग का रिजल्ट डिक्लेयर होगा, वैसे ही कैंडिडेट एडमिशन प्रक्रिया आरंभ कर सकते हैं. यह प्रक्रिया 06 से 12 नवंबर 2020 के मध्य संचालित होगी.

बाकी काउंसलिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.