राइजिंग सन प्रीमियर स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव, बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया


खेरागढ़। आगरा-जगनेर रोड डांडा मोड़ स्थित राइजिंग सन प्रीमियर स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाट्य प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. पवन परिहार और समस्त स्टाफ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य और सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया। कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावक, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. लोकेश लवानियां, उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार, शिक्षकगण और क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।