पटना: 10 लाख नौकरी दिए जाने के वादे के बाद अब आरजेडी (RJD) ने बडी घोषणा की है. पार्टी के सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा है कि तेजस्वी अगर सीएम बनते हैं तो बिहार (Bihar) को विशेष दर्जा दिलाने के लिए वो केन्द्र सरकार के सामने आमरण अनसन करेंगे. बिहार को जबतक उसका ठोक हक नहीं मिल जाता तेजस्वी पीछे नहीं हटेंगे.
मनोज झा ने कहा है कि पार्टी जल्द ही अपना घोषणा पत्र भी जारी करेगी. घोषणा पत्र के कुछ मुख्य बिंदुओं का जिक्र करते हुए मनोज झा ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो पंचायती राज व्यवस्थाओं के मानदेय में 60 से 70 फीसदी की बढोतरी की जाएगी. साथ हर जिले में सिमुतल्ला जैसे दो-दो स्कूल खोले जाएंगे.
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार से वो थ्री सी थ्योरी पर कभी भी कहीं भी बहस के लिए तैयार हैं. क्राइम करप्सन कम्यूनलिज्म से समझौता नहीं करने का उनका दावा बिलकुल खोखला है. बिहार में क्राईम का ग्राफ चरम पर है.
उन्होंने कहा है कि हत्याएं बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड अभी भी लोग भूले नहीं हैं. सृजन घोटाला, शौचालय घोटाले जैसे घोटालों की बिहार में लंबी फेहरिस्त है. यही वजह है कि नीतीश कुमार मामले पर कुछ बोल नहीं पा रहे.
बीजेपी जेडीयू के नेता बिहार के मुद्दों पर बात करने की बजाय इधर उधर की बातें कर रहे हैं. मुद्दों से पिछडने की वजह के कारण ही नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे. तेजस्वी यादव के खिलाफ तू की भाषा का इस्तेमाल बताता है कि नीतीश कुमार घबराये हुए हैं.
मनोज झा ने कहा है कि दस लाख रोजगार हम लोगों को देंगे और उसका पूरा फार्मेट हमने तैयार कर लिया है. हम नौकरी देने की बात कर रहे तो नीतीश कुमार को बुरा लग रहा है. नीतीश कुमार को जवाब तो देना ही पडेगा कि आखिर बेरोजगारों के लिए उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया.